
गुवाहाटी, 31 दिसंबर (हि.स.)। गुवाहाटी की पानबाजार पुलिस ने चोरी मामले में शामिल तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। वही दिसपुर पुलिस ने एक महिला ड्रग्स तस्कर को ड्रग्स समेत गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाया गया अभियान के दौरान पानबाजार थाना इलाके से मोबाइल चोरी मामले में शामिल तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चोरों की पहचान विकी साह (19), सलीम अली (28) और प्रकाश कुमार झा (30) के रूप में की गई है। गिरफ्तार तीनों आरोपित के पास से पुलिस ने चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद किया है।
वहीं, दिसपुर पुलिस द्वारा चलाए ड्रग्स विरोधी अभियान के दौरान एक महिला ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार महिला ड्रग्स तस्कर की पहचान सुल्ताना परवीन के रूप में की गई है। उसके पास से पुलिस ने 11.20 ग्राम हेरोइन जब्त किया है। दोनों मामलों में पुलिस अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार सभी आरोपितों से सघन पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी



