पूसीरे में माल ढुलाई 29.3 फीसदी बढ़ी

गुवाहाटी, 06 दिसंबर (हि.स.)। नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे (पूसीरे) लगातार अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने और आवश्यक वस्तुओं की समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात प्रयासरत है। इसी क्रम में नवंबर, 2025 के दौरान पूसीरे ने कुल 0.908 मिलियन टन (एमटी) माल की ढुलाई की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 29.3 प्रतिशत अधिक है। चालू वित्त वर्ष में नवंबर तक एनएफआर द्वारा कुल 7.298 मिलियन टन माल की ढुलाई की गई, जो बीते वर्ष के 6.851 मिलियन टन की तुलना में 6.5 प्रतिशत की वृद्धि है।

नवंबर, 2025 में कई वस्तुओं की ढुलाई में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई। सीमेंट की ढुलाई 405.3 प्रतिशत बढ़ी, जबकि खाद की ढुलाई में 242.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई। डोलोमाइट की ढुलाई 99.1 प्रतिशत बढ़ी और कोयले की ढुलाई में 460 प्रतिशत की बड़ी छलांग दर्ज की गई। “अन्य” श्रेणी में स्टोन चिप्स की ढुलाई 158.8 प्रतिशत बढ़ी, जबकि बांस की ढुलाई में 55 प्रतिशत वृद्धि हुई, जो निर्माण सामग्री की मांग में इजाफे को दर्शाती है।

माल ढुलाई में यह निरंतर वृद्धि क्षेत्र में बढ़ती आर्थिक गतिविधियों का संकेत देती है। इस बढ़ते रुझान ने न केवल क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है, बल्कि पूसीरे की आय में भी महत्वपूर्ण योगदान किया है। आगे भी एनएफआर तकनीकी सुधारों के माध्यम से सेवा की विश्वसनीयता और दक्षता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि माल परिवहन में यह विकास निरंतर जारी रह सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश