राजमिस्त्री से प्लॉट के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी, चार पर केस दर्ज

मुरादाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के काजीपुरा निवासी राजमिस्त्री मो. अजीजुद्दीन ने साेमवार काे प्लॉट दिलाने के नाम पर 15 लाख की ठगी का आराेप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने चार आराेपिताें के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिविल लाइंस क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि पीड़ित मो. अजीजुद्दीन ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि काजीपुरा निवासी कपिल ने एक दिन उससे कहा कि मेरा दोस्त काजीपुरा निवासी कपिल कुमार, मुकेश कुमार व पवन कुमार खेत में प्लाटिंग कर रहे हैं। अगर प्लॉट लेना चाहते हो तो सस्ता दिला दूंगा। आरोपितों ने एक प्लॉट का सौदा 32.87 लाख रुपये में तय किया। इसके बाद पीड़ित ने आरोपिताें को 15 लाख रुपये दे दिए और प्लॉट की चाहर दीवारी करा दी। इसी बीच मुनेश कुमार, पवन कुमार प्लॉट पर आए और दीवार गिरा दी। जब आरोपितों से रुपये वापस मांगे तो उसे 10 लाख रुपये का चेक दे दिया और

बाकी रुपये कुछ दिनों में देने की बात कही। बैंक में जाकर चेक लगाया तो पता चला कि खाते में रुपये नहीं हैं। शिकायत करने पर कपिल कुमार के पिता राजपाल सिंह और मां मंजू ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

इस संबंध में पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपित कपिल, मंजू, राजपाल और कपिल कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल