फर्जी तरीके सिम मुहैया कराने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, साईबर टीम ने की कार्रवाई

प्रयागराज, 16 जनवरी (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले के साइबर क्राइम थाने की टीम ने लोगों के धोखाधड़ी करके सिम बेचने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए शुक्रवार को एक सदस्य को गिरफ्तार किया। पकड़े आरोपित के कब्जे से 353 एक्टीवेटेड, डीएक्टीवेटेड व प्रीएक्टीवेटेड सिम विभिन्न कम्पनियों की सिम और इस कार्य में प्रयुक्त होने वाले उपकरण एवं अन्य सामान बरामद किया है। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त गंगानगर एवं साइबर क्राइम के नोडल कुलदीप सिंह गुनावत ने दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित प्रयागराज के शिवकुटी थाना क्षेत्र के तेलियरगंज रसूलाबाद निवासी अभिनव बिन्द पुत्र राम कैलाश बिन्द है। पूछताछ के दौरान युवक बताया कि आम जनमानस को सिम उपलब्ध कराने के बहाने उनके साथ कपटपूर्ण एवं आपराधिक गतिविधियाँ करने तथा उनके बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट (अंगूठे की छाप) का अवैध दुरुपयोग कर फर्जी सिम कार्ड तैयार कर साइबर अपराधियों करने वाले लोगों को बेचता था। बरामदगी आधार पर साइबर क्राइम पुलिस थाने में धारा-318(4), 336(3), 340(2) भा.न्या.सं. व 66(सी), 66(डी) आई.टी. एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी, मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित एक वांछित अभियुक्त मनीष कुमार निवासी सोरांव की गिरफ्तारी अभी शेष है, जिसके गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है ।

गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त द्वारा पूर्व में बेची गयी सिम कार्डो का प्रयोग संगठित साइबर धोखाधड़ी में किया गया है । अभियुक्त उपरोक्त द्वारा आमजनमानस को उनकी बिना जानकारी व सहमति के चोरी छिपे उनके अंगूठे का छाप का क्लोन (नकली फिंगरप्रिंट) तैयार कर फर्जी बायोमेट्रिक का उपयोग कर फर्जी सिम कार्ड तैयार किया जाता था तथा सिम कार्ड का उपयोग साइबर अपराधियों विभिन्न वित्तीय धोखाधड़ी, ऑनलाइन फ्रॉड एवं अन्य साइबर अपराधों में किया जाता था। इसके द्वारा जारी सिमों से एनसीआरटी पोर्टल पर 3 वित्तीय एवं नान-वित्तीय शिकायते दर्ज करायी गयी थी, जिसका मोबाइल नम्बर- 7376943890, 8052187380, 9889464263 है । सात फोन, मशीन रेड कलर ,2 चार्जिंग केबल, एक वैसलींन की छोटी डिब्बी, सहित अन्य उपकरण और 353 सिमकार्ड सहित अन्य कई उपकरण बरामद किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल