नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों के बीच निःशुल्क साइकिल का वितरण

धुबड़ी (असम), 17 जनवरी (हि.स.)। धुबड़ी जिला के बिलासीपारा शिक्षा खंड के अंतर्गत लक्ष्मीगंज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में असम सरकार की मुख्यमंत्री की विशेष योजना के तहत नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

साइकिल वितरण योजना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की ड्रॉप-आउट दर को कम करना, दूरी की समस्या का समाधान करना, छात्र-छात्राओं के विद्यालय आने-जाने की सुविधा बढ़ाना तथा शिक्षा के प्रति उन्हें प्रोत्साहित करना है। असम सरकार की मुख्यमंत्री की विशेष योजना के साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जीवेश राय, केएसी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लक्ष्मीगंज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मयनुल हक मंडल, मुन्ना अजीज (चेयरमैन, लक्ष्मीगंज सहकारी समिति), शहीदुल इस्लाम अहमद (पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष), हसीना खातून (अध्यक्ष, लक्ष्मीगंज ग्राम पंचायत), एसएमडीसी के सदस्य आकु सरकार सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से लाभ मिलने की आशा व्यक्त की गई। वहीं केएसी की मुख्य कार्यकारी सदस्य ने लक्ष्मीगंज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के तरण/संरचना निर्माण हेतु 5 लाख रुपये की अनुदान राशि की घोषणा की।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा