भागलपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। पैक्स धान की खरिद बिक्री में एक करोड़ 50 लाख रुपये गबन एवं जमीन की अवैध खरीद बिक्री के मामले में पुलिस ने विजय राय को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया।
विजय राय साकिन रिक्साडीह थाना बाईपास थाना भागलपुर के रहने वाला पैक्स धान की खरीद बिक्री में एक करोड़ 50 लाख रुपये गबन एवं अवैध जमीन की खरीद बिक्री मामले में संलिप्त है।
बताया जा रहा है कि विजय राय ने मधेपुरा जिले में सरकारी धान की खरिद बिक्री में एक करोड़ 50 लाख रुपये का गबन किया है। इस मामले में मधेपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज भी कराई गई है।
भागलपुर जिले के थाना बबरगंज एवं बाईपास थाने में कई अपराधिक मामले विजय राय पर दर्ज़ किया गया है। इतना ही नहीं फर्जी जमीन मालिक बनकर जमीन खरीद बिक्री के भी मामले थाना में दर्ज हैं। इस मामले में भागलपुर जिले के बाईपास थाना ने विजय राय को गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई में लग गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



