ठाणे जिला गांवों में प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों में सुविधाएं बढ़ी
- Admin Admin
- Jan 06, 2026

मुंबई, 06जनवरी (हि. स.) ।– ठाणे ज़िले के ग्रामीण और आदिवासी इलाकों के लोगों को बेहतर क्वालिटी, आसानी से मिलने वाली और असरदार हेल्थ सर्विस देने के मकसद से, ‘मेकिंग द डिफ़रेंस’ एनजीओ और पीपीएफएस म्यूचुअल फंड के सीएसआर कोलेबोरेशन के तहत ‘संजीवनी’ प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है, और इस प्रोजेक्ट के तहत ज़िले के दो प्राइमरी हेल्थ सेंटर को अपग्रेड किया गया है।
इस पहल के तहत, हर प्राइमरी हेल्थ सेंटर को 70 से ज़्यादा ज़रूरी मेडिकल इक्विपमेंट और हेल्थ सप्लाई दी गई हैं, और इन सुविधाओं से हर दिन इलाज के लिए आने वाले 100 से ज़्यादा मरीज़ों को सीधा फ़ायदा होगा। यह पहल ग्रामीण इलाकों में हेल्थ सिस्टम को मज़बूत बनाने के लिहाज़ से अहम होगी।
प्राइमरी हेल्थ सेंटर की अपग्रेड किए जाने के अवसर पर ज़िला हेल्थ ऑफ़िसर डॉ. गंगाधर पारगे ने कहा, “मेकिंग द डिफ़रेंस एनजीओ के ज़रिए ज़िले में अब तक चार प्राइमरी हेल्थ सेंटर को अपग्रेड किया जा चुका है। पीपीएफएस म्यूचुअल फ़ंड और एमटीडी के सहयोग से मिले मॉडर्न मेडिकल इक्विपमेंट हेल्थ सर्विस को और अच्छे से देने में काम आएंगे। हम भविष्य में भी ऐसी पहल की उम्मीद कर रहे हैं।”
पीपीएफएस फंड के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर और हेड – कम्युनिकेशन, शैलेंद्र पांडे ने अपनी स्पीच में कहा, “हम पिछले तीन सालों से मेकिंग द डिफरेंस एनजीओ के साथ काम कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट की खासियत यह है कि सिर्फ फाइनेंशियल मदद देने के बजाय, प्राइमरी हेल्थ सेंटर्स की असली ज़रूरतों को पहचाना जाता है और उसी हिसाब से ज़रूरी इक्विपमेंट दिए जाते हैं। यह अच्छा लगता है कि इन कोशिशों का फायदा पिछड़े और दूर-दराज के इलाकों के लोगों तक पहुंच रहा है।”
पीपीएफएस म्यूचुअल फंड के ऐप डेवलपमेंट मैनेजर, लूनर सुतार ने कहा, “ सीएसआर के तहत दी गई यह मदद समाज के प्रति हमारी सोशल उत्तरदायित्व का प्रतीक है। हमें गर्व है कि हमारी कोशिशें कम्युनिटी के काम आ रही हैं।”
प्राइमरी हेल्थ सेंटर को दी गई अलग-अलग काम की चीज़ों की कीमत 50 लाख है और इसमें लेप्रोस्कोप, ICU बेड, स्ट्रेचर, बेबी वार्मर, टेबल, कुर्सी, मेडिसिन ट्रॉली, डीप फ्रीजर, फ्रिज, टीवी, अलमारी, ऑक्सीजन कंसंट्रेशन, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑपरेशन इंस्ट्रूमेंट, फंक्शन बेड जैसी चीज़ें प्राइमरी हेल्थ सेंटर को दी गई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



