यमुनानगर में नकली नोटों का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का एक गुर्गा गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
यमुनानगर, 17 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव भुरे का माजरा में सक्रिय एक संगठित ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने गिरोह से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी समेत अन्य सदस्य फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार गिरोह भोले-भाले लोगों को कम समय में रकम दोगुनी करने का लालच देकर अपने जाल में फंसाता था। ठग असली नोटों पर विशेष डाई और रसायनों के इस्तेमाल से नकली नोट तैयार करने का नाटक करते और इसी बहाने लोगों से मोटी रकम ऐंठ लेते थे। जानकारी के मुताबिक, जब पीड़ित आरोपी के पास नकदी लेकर पहुंचते, तो गिरोह का एक सदस्य अचानक पुलिस कार्रवाई का शोर मचाता था।
इस अफरातफरी में लोग अपनी असली रकम वहीं छोड़कर भाग जाते, जिसे गिरोह के सदस्य हड़प लेते थे। गुप्त सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम ने शनिवार को आरोपी के ठिकाने पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान कुछ आरोपी अंधेरे और गन्ने के खेतों का फायदा उठाकर फरार हो गए, लेकिन मौके से एक व्यक्ति को दबोच लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बैंक कॉलोनी निवासी विशाल पुत्र लालचंद शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने नकदी के आकार के सफेद कागजों के 193 पैकेट, नोट गिनने की मशीन, तीन स्मार्टफोन और दो महंगी गाड़ियां बरामद की हैं। जब्त किए गए सामान की अनुमानित कीमत करीब 22 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार



