जोधपुर, 12 दिसम्बर (हि.स.)। सरदारपुरा थाना पुलिस ने फर्जी तरीके से फॉर्म बनाकर जीएसटी में रजिस्ट्रेशन करवाने के मामले में 11 महीने से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के निर्देशन में डीपी विनीत बंसल की मॉनिटरिंग में टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
सरदारपुरा थानाधिकारी जय किशन सोनी ने बताया कि टीम ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 17 सेक्टर निवासी आरोपी आशीष कुमार पुत्र अशोक कुमार और भीतरी शहर के महेश छात्रावास के पीछे रहने वाले आरोपी पुरुषोत्तम पुत्र मोहनलाल केला को गिरफ्तार किया। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि गत तीस जनवरी को रातानाडा निवासी सुबोध चंद्र मित्तल ने पुरुषोत्तम केला और आशीष कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था, उन्होंने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि सुबोध ने सरदारपुरा चौथी रोड की एक संपत्ति पुरुषोत्तम को किराए पर दी थी।
इसका किरायानामा भी बनवाया था, जो 31 जनवरी 2024 को समाप्त हो गया। इसके बाद कब्जा भी खाली करवा दिया गया। इसी बीच 23 फरवरी 2024 को सेल टैक्स विभाग से सुबोध को नोटिस मिला। जांच में सामने आया कि पुरुषोत्तम और आशीष ने पुराने किरायानामे में फर्जीवाड़ा कर आशीष कुमार की फर्म यश इंटरनेशनल बना ली थी और फिर जीएसटी में रजिस्ट्रेशन भी करवा दिया था।
जांच में आरोपी के खिलाफ आरोपों की पुष्टि हुई थी। पूर्व में भी आरोपी पुरुषोत्तम के खिलाफ पांच और आशीष के खिलाफ तीन फिर भी दर्ज है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी आठ से दस के लालच में फर्जी तरीके से जीएसटी में गलत डॉक्यूमेंट पेश का रजिस्ट्रेशन भी करवा देते थे
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



