नकली सोना कारोबारी को छुड़ाने के लिए भीड़ ने किया पुलिस पर हमला

लखीमपुर (असम), 28 दिसंबर (हि.स.)। लखीमपुर जिले के बंगालमारा इलाके में उस समय तनाव फैल गया, जब नकली सोना कारोबारी को हिरासत में लेने पहुंची पुलिस टीम पर लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया और आरोपित को जबरन छुड़ा लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि बंगालमारा पुलिस चौकी की टीम ने नकली सोने के कारोबार में संलिप्त बहारुल नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया था। पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और आरोपित को बचाने के लिए सामने आ गए।

स्थिति जल्द ही हिंसक हो गई और उग्र भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस दौरान भीड़ ने आरोपित को पुलिस अभिरक्षा से जबरन मुक्त करा लिया।

हमले में बंगालमारा पुलिस चौकी के प्रभारी अधिकारी गोकुल जयश्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा एक पुलिस चालक भी घायल हुआ है। दोनों घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया गया। पुलिस ने हमले में शामिल लोगों की पहचान शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की बात कही है।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश