सिलीगुड़ी में फर्जी आर्मी ऑफिसर गिरफ्तार

गिरफ्तार फर्जी आर्मी सूबेदार को ले जाती पुलिस

सिलीगुड़ी ,1 जनवरी (हि.स)। सेना की वर्दी पहनकर माटीगाड़ा शॉपिंग मॉल में घूम रहे युवक को सुकना स्थित त्रिशक्ति कोर की आर्मी इंटेलिजेंस टीम और माटीगाड़ा थाने की पुलिस के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान भावेश घटानी के रूप में हुई है। वह मूल रूप से दार्जिलिंग का निवासी है।

वर्तमान में वह माटीगाड़ा थाना अंतर्गत शिव मंदिर इलाके में रह रहा था। 31 दिसंबर की रात आरोपित को माटीगाड़ा शॉपिंग मॉल से गिरफ्तार किया गया है। आर्मी इंटेलिजेंस के अनुसार, प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपित न सिर्फ सेना की वर्दी पहन रहा था, बल्कि उसने फर्जी पहचान पत्र भी बनवा रखा था। पुलिस ने उसके पास से सेना की वर्दी और नकली पहचान पत्र बरामद किए है।

आरोपित के मोबाइल फोन में कई संदिग्ध नंबर पाए गए है, जिनमें से दो नंबर पाकिस्तान के बताए जा रहे हैं। सेना की खुफिया एजेंसी और पुलिस इन संपर्कों की गंभीरता से जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि आर्मी इंटेलिजेंस काफी समय से आरोपी पर नजर बनाए हुए थी। फिलहाल यह जांच का विषय बना हुआ है कि मामला सिर्फ शौक या मानसिक विकृति का था या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश छिपी है।

विशेष रूप से इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं फर्जी आर्मी सूबेदार देश विरोधी तत्वों के लिए काम तो नहीं कर रहा था और सेना की वर्दी पहनकर सिलीगुड़ी जैसे संवेदनशील ‘चिकन नेक’ इलाके से जुड़ी जानकारियां तो साझा नहीं कर रहा था। पुलिस और सेना की खुफिया एजेंसियां पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार