नकली बीड़ी गोदाम पर सीएसटी की रेड : 30 लाख की नकली बीडिय़ां बरामद

जोधपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। कमिश्रर स्पेशल टीम ने शहर के मसूरिया क्षेत्र में गुरूवार की शाम को नकली बीड़ी के गोदाम पर रेड देकर भारी मात्रा में नकली बीडिय़ां बरामद की है। बरामद बीडिय़ों की कीमत अनुमानित तौर पर 30 लाख बताई जाती है। कार्रवाई पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के निर्देशानुसार की गई।

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश व पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एव यातायात शाहीन सी. के निर्देशानुसार सुपरविजन अधिकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय सुनील के. पंवार के निकट सुपरविजन में सीएसटी एसआई मेहराज तंवर मय टीम की इतला पर पुलिस थाना देवनगर हलका क्षेत्र में कंपनी मैनेजर की जानकारी पर एक किराणा स्टोर और श्रमिकपुरा मसूरिया स्थित गोदाम देवनगर में भारी मात्रा में बीड़ी बनाने की फैक्ट्री का पता लगा। पुलिस ने गोदाम व फैक्ट्री से अलग अलग ब्रांड की तकरीबन 30 लाख की नकली बीडिय़ों को जब्त किया है, जोकि पैकेट में बंद पाई गई। पुलिस ने संचालक किराणा स्टोर के दिलीप सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ की है। घटना के संबंध में कॉपी राइट का प्रकरण दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश