फर्जी साइबर सेल अधिकारी बन लोगों से ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
जयपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। बनी पार्क थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी साइबर सेल अधिकारी बन लोगों से ठगी करने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से अन्य ठगी की वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है। शातिर बदमाश ठगी की रकम को रिफंड करवाने का झांसा देकर प्रोसेसिंग फीस के नाम से पैसे वसूल करता और बाद में नंबर ब्लॉक कर देता था। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) हनुमान प्रसाद ने बताया कि बनीपार्क थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी साइबर सेल अधिकारी बन लोगों से ठगी करने वाले अरुण पंवार (20) निवासी गोकुलपुरा झोटवाड़ा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित ने गृह मंत्रालय दिल्ली के एनसीआरपी पोर्टल के नाम की फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बना रखा था। लोगों को विश्वास दिलवाने के लिए साइबर धोखाधडी में गई रकम को वापस दिलवाने की कई रील शेयर कर रखी थी। साइबर धोखाधडी के शिकार पीड़ित लोग इस फर्जी अकाउंट को देखकर आरोपित अरुण से सम्पर्क करते थे। साइबर धोखाधडी के शिकार लोगों के सम्पर्क करने पर वह उन्हें रकम वापस दिलवाने का वादा करता। उसकी ओर से पीड़ित को एनसीआरपी पोर्टल का फेक स्क्रीन शॉट भेजता। इनसे दिखाता कि पैसे होल्ड हैं और उसको यह रकम 15 मिनट में शेयर कर दी जाएगी। रकम रिफंड की कहकर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर वसूली करता था। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



