फर्जी पासपोर्ट मामले में ईडी ने इंदुभूषण सहित छह लोगों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
आयकर रिटर्न बदलकर बनाया जाता था पासपोर्ट
कोलकाता, 12 दिसंबर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए ईडी ने कोलकाता की अदालत में अतिरिक्त चार्जशीट दाखिल की है। एजेंसी ने शुक्रवार को अपने बयान में बताया कि इस चार्जशीट में नदिया जिले के चाकदह निवासी इंदुभूषण हलदार सहित कुल छह लोगों का नाम शामिल किया गया है। आरोप है कि यह पूरा गिरोह आयकर रिटर्न के दस्तावेज़ों में नाम और पैन नंबर बदलकर फर्जी पासपोर्ट तैयार करता था।
इस मामले की शुरुआत तब हुई, जब ईडी ने सबसे पहले आजाद मल्लिक नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। ईडी का दावा है कि आजाद पाकिस्तान का नागरिक है, जो बांग्लादेश के रास्ते फर्जी दस्तावेज़ों का इस्तेमाल करके भारत में घुसा था। उसके पास पाकिस्तान का ड्राइविंग लाइसेंस भी मिला है। आजाद से मिली जानकारी के आधार पर ईडी ने चाकदह में छापेमारी कर इंदुभूषण को पकड़ लिया। अतिरिक्त चार्जशीट में जिन अन्य लोगों के नाम दर्ज हैं, वे सभी इंदुभूषण के सहयोगी बताए गए हैं।
ईडी के अनुसार, इंदुभूषण और उसका गिरोह आयकर रिटर्न के दस्तावेज़ों में केवल नाम और पैन नंबर बदलकर पासपोर्ट के लिए आवेदन करता था। इसी तरीके से लगभग 300 फर्जी पासपोर्ट बनाने का आरोप उन पर है। इंदुभूषण को इस वर्ष 14 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। जांच में खुलासा हुआ कि वह वर्ष 2016 से इस गैरकानूनी काम में शामिल था और उसने आजाद के लिए भी पासपोर्ट बनवाया था।
फर्जी दस्तावेज़ों का इस्तेमाल कर पासपोर्ट बनाने का मामला पहली बार पिछले वर्ष सामने आया था। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की जानकारी के आधार पर कोलकाता पुलिस ने शुरुआती जांच में 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। बाद में पता चला कि यह नेटवर्क पूरे राज्य में फैला है। इसके बाद इस मामले की जांच ईडी को सौंप दी गई। ईडी अब पूरे नेटवर्क, धन के प्रवाह और अंतरराष्ट्रीय कड़ियों की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



