जयपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। सांगानेर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बम ब्लास्ट की झूठी सूचना फैलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी ने सांगानेर स्थित आनंद विहार, वैशाली नगर और जयपुर रेलवे जंक्शन में बम धमाके की सूचना देकर हड़कंप मचा दिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से धमकी देने में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त किया है।
उपायुक्त पुलिस (पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि 28 दिसंबर को पुलिस कंट्रोल रूम, जयपुर को आनंद विहार सांगानेर क्षेत्र में बम ब्लास्ट की सूचना मिली थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए होटल रघुकुल, गायत्री नगर, टोंक रोड सांगानेर सहित आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। एहतियातन भीड़भाड़ वाले इलाकों को खाली करवाया गया और रेलवे जंक्शन पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई। जांच के दौरान सूचना झूठी पाए जाने पर पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर धमकी देने वाले युवक रवि मीणा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मूल रूप से खिरखिड़ा बालौती, सपोटरा (करौली) का रहने वाला है और वर्तमान में सांगानेर स्थित रघुकुल होटल में वेटर का काम करता है। आरोपी स्नातक (बीए) है तथा इससे पहले गुजरात में टाइल लगाने का कार्य कर चुका है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने शराब के नशे में होटल की छत से अपने मोबाइल फोन द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर आनंद विहार, वैशाली नगर और रेलवे जंक्शन पर बम धमाके की झूठी धमकी दी थी। आरोपी ने बताया कि वह यह जानना चाहता था कि झूठी सूचना पर पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है और ऐसी धमकी से आमजन पर क्या प्रभाव पड़ता है। फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है तथा उसके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



