हिसार मिलिट्री स्टेशन में पूर्व सैनिक रैली का आयोजन,सुनी समस्याएं
- Admin Admin
- Nov 29, 2025

पूर्व सैनिकों को दिए ई स्कूटर व सहायक उपकरण
हिसार, 29 नवंबर (हि.स.)। भारतीय सेना की सप्त
शक्ति कमान के अंतर्गत डॉट ऑन टारगेट डिवीजन ने शनिवार को हिसार मिलिट्री स्टेशन में
पूर्व सैनिक रैली व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के
1500 से अधिक पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, वीर माताओं और उनके परिजनों ने बढ़-चढक़र
हिस्सा लिया। हरियाणा के दस जिलों हिसार, फतेहाबाद, जींद, सिरसा, भिवानी, चरखी दादरी,
झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और रोहतक के लिए यह आयोजन रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा
के सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण मंत्री राव नरबीर सिंह, सप्त शक्ति कमान के आर्मी कमांडर
लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह तथा डॉट ऑन टारगेट डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल अमित तलवार
उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, नागरिक गणमान्य व्यक्ति तथा विभिन्न
कल्याणकारी संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिन्होंने लगातार मदद, समय पर परिलब्धियों
का वितरण, पूर्व सैनिक कल्याण तंत्र के साथ व्यवस्थित संपर्क सुनिश्चित करने में नागरिक
प्रशासन की जिम्मेदारियों को फिर से रेखांकित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी कैडेटों
और सैन्य बैंड की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुई, जिसमें सैनिकों की भावना
और राष्ट्र निर्माण में पूर्व सैनिकों की महत्वपूर्ण भूमिका का उत्साहपूर्वक प्रदर्शन
किया गया। विभिन्न रिकॉर्ड ऑफिसेस, बैंकों, पुलिस, सूक्ष्म,
लघु और मध्यम उद्योग एवं सरकारी कल्याण एजेंसियों जैसे कि डीआईएवी, एडब्ल्यूपीओ, इसीएचएस
और जेडएसबीएस ने पूर्व सैनिकों की शिकायतों के निवारण, दस्तावेज़ों के नवीनीकरण, पेंशन
संबंधी प्रश्नों और रोजग़ार के अवसरों में सहायता के लिए हेल्प डेस्क और स्टॉल स्थापित
किए गए तथा मिलिट्री अस्पताल, हिसार के तत्वावधान में आयोजित एक चिकित्सा शिविर में
उपस्थित लोगों की स्वास्थ्य जांच और विशेषज्ञ परामर्श प्रदान किया गया।
आर्मी कमांडर ने पूर्व सैनिकों को संबोधित किया
और हमारे पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और वीर माताओं के साथ नियमित संचार, बातचीत, सशक्तिकरण,
सम्मान और व्यापक देखभाल सुनिश्चित करने के लिए सप्त शक्ति कमान की प्रतिबद्धता की
पुष्टि की।। रैली का समापन एक सम्मान समारोह के साथ हुआ, जिसमें वीर नारियों, वीर माताओं
और युद्ध में घायल हुए पूर्व सैनिकों को राष्ट्र के प्रति उनकी विशिष्ट सेवा और बलिदान
के लिए सम्मान चिह्न प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त, विकलांग पूर्व सैनिकों को 13 ई-स्कूटर,
सहायक उपकरण और वित्तीय सहायता प्रदान की गईं। पूर्व सैनिकों और वीर नारियों ने रैली
के आयोजन के लिए भारतीय सेना और राज्य सरकार के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिसमे
उन्हें हमारे पूर्व सैनिकों के साथ पुन: जुडऩे, कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता
प्राप्त करने और विभिन्न एजेंसियों से जमीनी स्तर पर सहायता प्राप्त करने का एक बहुमूल्य
अवसर मिला।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



