हिसार : युवक की हत्या मामले में तनाव, परिजन कार्रवाई पर अड़े

देर सायं हुआ पोस्टमार्टम, शव परिजनों के सुपर्द

हिसार, 10 दिसंबर (हि.स.)। जिले के गांव मिर्जापुर में युवक मोनू की हत्या

के बाद तनाव बढ़ गया है। परिजन तुरंत कार्रवाई की मांग और आर्थिक मदद को लेकर अस्पताल

में एकत्रित हुए हैं। परिजनों का कहना है कि मांग पूरी होने के बाद ही वह अंतिम संस्कार

करेंगे। बुधवार देर सायं उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद परिजन मान गए और पोस्टमार्टम

के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया।

उधर, पुलिस ने 19 वर्षीय मोनू के परिजनों के बयान पर हत्या की धाराओं में केस

दर्ज कर लिया है। पुलिस को शक है कि किसी करीबी जान पहचान वाले का मर्डर में हाथ हो

सकता है। पुलिस ने मोनू की जेब से मिले फोन की कॉल डिटेल निकलवाई है, जिसमें चौकाने

वाली बात सामने आई है। जांच अधिकारी गौतम का कहना है कि कॉल डिटेल में रात को नौ बजे

अंतिम बार बात भाई से हुई है। इसके बाद युवक की किसी से फोन पर बात नहीं हुई।

पुलिस

का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वह आवश्यक कार्रवाई करेंगे। युवक

के पोस्टमॉर्टम के लिए अग्रोहा से डॉक्टरों की टीम आई। डॉक्टरों की हड़ताल के कारण पोस्टमॉर्टम

के लिए भी बाहर से डॉक्टर बुलाए गए।

मृतक के परिजनों ने मोनू की हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के भाई जयभगवान ने

बताया कि शव पर चोट के निशान हैं, जो सामान्य मौत की ओर इशारा नहीं करते।

परिवार ने

मामले की निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है। परिजनों ने यह भी बताया कि मोनू के

पिता का निधन दो साल पहले ही हो चुका है। मोनू के तीन भाई और हैं और मां के साथ रहते

हैं। मोनू के मामा ने बताया कि मोनू घर से चार दिसंबर को खाना खाकर निकला था।

वह पास

में ही प्लॉट में सोता था। मामा ने बताया कि मुझे यह हत्या का मामला लग रहा है। मोनू

के भाई जयभगवान ने बताया कि 4 दिसंबर को रात साढ़े 9 बजे मोनू खाना खाने के बाद चाय

पीकर घर से निकला था। भाई ने बताया कि पहले यह घर पर साढ़े 8 बजे सो गया था, मगर मां

ने उसे जगाया और कहा कि मोनू प्लाट में जाकर सो जा। भाई ने बताया कि मोनू का रात को 10 बजे हमने फोन ट्राई किया मगर बंद मिला।

इसके बाद सुबह 9 बजे मिलाया तब भी बंद था। आसपास खड़े चश्मदीदों ने बताया कि शव के आंख

के नीचे चोट के निशान थे और होंठ सूजे हुए थे और नाक से खून बह रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर