बाराबंकी, 28 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में कस्बा रामनगर के बुढ़वल चौराहा स्थित केनरा बैंक के नीचे शुक्ला कॉलोनी में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
शुक्रवार दोपहर बाद लगभग तीन बजे शुक्ला कॉलोनी में किराए पर रह रहे रौनक उर्फ वैभव पुत्र राम किशोर (18) निवासी ग्राम जफरपुर कटरा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इसकी सूचना पीआरबी सहित थाना रामनगर को दी गई। सूचना पर पहुंचे पीआरबी व थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी



