फरीदाबाद :धमाके के बाद शाहीन के दुबई भागने की योजना फेल,पूछताछ में कई राज उगले
- Admin Admin
- Nov 30, 2025
फरीदाबद, 30 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली धमाका मामले में गिरफ्तार डॉ. शाहीन सईद के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि धमाके के तुरंत बाद वह खाड़ी देश भागकर अपने पाकिस्तानी संचालक से मिलने वाली थी। इसके लिए वह नया पासपोर्ट बनवा रही थी। धमाके से सात दिन पहले उसने पासपोर्ट सत्यापन भी कराया था, लेकिन पुलिस रिपोर्ट समय पर जमा नहीं हो सकी। इसी कारण वह देश से बाहर नहीं निकल पाई।
शाहीन के लॉकर से खाड़ी देशों की मुद्रा मिलने के बाद एनआईए उसकी पुरानी विदेश यात्राओं का पूरा ब्यौरा खंगाल रहा है। जांच की जा रही है कि वह किन देशों में कब गई, कहाँ ठहरी और वहां उसकी मुलाकात किन लोगों से हुई। एजेंसी को यह भी पता चला है कि डॉ. शाहीन के पास दो पासपोर्ट थे और वह लंबे समय से खाड़ी देशों की यात्राएं करती रही है। इनमें बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और दुबई शामिल बताए जा रहे हैं। इन यात्राओं के दौरान वह कथित रूप से कुछ संस्थाओं के माध्यम से आतंकी नेटवर्क के लिए धन जुटाने का काम करती थी।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाके के बाद वह किस खाड़ी देश में पाकिस्तानी संचालक से मिलने वाली थी। जांच में जुड़े तीन संदिग्ध गैर-सरकारी संगठनों के खातों में कई संदिग्ध लेनदेन पाए गए हैं।
डॉ. शाहीन फिलहाल एनआईए के रिमांड पर है और उससे लगातार पूछताछ जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग



