फरीदाबाद: स्वर्ग आश्रम पहुंचे कश्मीरी श्रमिकों की पुलिस ने की वेरिफिकेशन, लकड़ी काटने का करेंगे काम

फरीदाबाद, 12 दिसंबर (हि.स.)। फरीदाबाद के एनआईटी स्थित स्वर्ग आश्रम में काम के लिए पहुंचे जम्मू-कश्मीर के 20 श्रमिकों का पुलिस वेरिफिकेशन किया गया। ये सभी मजदूर हर साल तीन महीने के लिए आश्रम में आते हैं और पेड़ों की कटाई का काम करते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, श्रमिक चार दिन पहले यहां पहुंचे थे। सभी अलग-अलग इलाकों से आए हैं और आश्रम में बने कमरों में ही रहते हैं। आश्रम प्रबंधन के अनुसार, ये लोग हर वर्ष निर्धारित अवधि में यहां ठहरकर पेड़ों की कटाई का कार्य करते हैं और काम पूरा होने के बाद वापस लौट जाते हैं।

वेरिफिकेशन के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारी मनोज कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हु्ए बताया कि संस्था द्वारा हर वर्ष इन मजदूरों की पुलिस जांच कराई जाती है। इस बार आए करीब 20 कश्मीरी श्रमिकों के सभी आवश्यक दस्तावेज पुलिस ने ले लिए हैं। पूरी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। पुलिस का कहना है कि वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी कर दी गई है और श्रमिक अपने काम में लग सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग