फरीदाबाद : महिला से ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 12 दिसंबर (हि.स.)। फरीदाबाद में घरेलू समस्याओं का समाधान कराने के नाम पर एक महिला से 1.26 लाख रुपये ठग लिए गए। साइबर थाना एनआईटी पुलिस ने मामले की जांच करते हुए राजस्थान और दिल्ली से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी आपस में दोस्त हैं और सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को झांसा देते थे।

डबुआ कॉलोनी निवासी महिला प्रियंका ने शुक्रवार को शिकायत में बताया कि वह इंस्टाग्राम उपयोग कर रही थी, तभी उनकी नजर एक रील पर पड़ी। रील में घर की समस्याएं दूर करने का दावा किया गया था। दिए गए नंबर पर संपर्क करने पर ठगों ने तंत्र-मंत्र और टोने-टोटके के नाम पर उनसे 1.26 लाख रुपये ठग लिए।

साइबर थाना एनआईटी पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के आधार पर राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गांव गाहडू निवासी करन तथा उसके साथी अभिषेक को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि दोनों फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर लोगों को मिसलीड करते थे और घरेलू परेशानियों को दूर करने के बहाने रुपए मंगवाते थे। कर्ण बी.ए. तक पढ़ा है, जबकि अभिषेक दसवीं पास है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या इस गिरोह में और लोग भी शामिल हैं। मामले की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग