एग्री स्टैक परियोजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री प्रशिक्षण कार्यक्रम
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
कटिहार, 02 जनवरी (हि.स.)। विकास भवन के उपरी सभाकक्ष में एग्री स्टैक परियोजना अन्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी ने दीप प्रजवलन कर किया।
इस अवसर पर उप-विकास आयुक्त, सदर अनुमण्डल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, अनुमंडल स्तरीय अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय सभी अंचलाधिकारी, सभी राजस्व कर्मचारी, कृषि विभाग के सभी कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं किसान सलाहकार उपस्थित थे।
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि प्रधान सचिव कृषि विभाग, बिहार सरकार द्वारा एग्री स्टैक परियोजना अन्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री के कार्यों में प्रगति लाने हेतु मिशन मोड में कैम्प आयोजित कर जिले के किसानों का फार्मर आईडी तैयार किये जाने का निदेश है। फार्मर रजिस्ट्री कार्य हेतु सभी पंचायतों में दो चरणों में कैम्प आयोजन करना है।
जिलाधिकारी ने सभी राजस्व कर्मचारी एवं कृषि कर्मी को निदेश दिया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए प्रथम चरण दिनांक 06-09 जनवरी एवं द्वितीय चरण 18-21 जनवरी को मिशन मोड में सभी पंचायतों में कैम्प का आयोजन कर फार्मर रजिस्ट्री कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही फार्मर रजिस्ट्री में आने वाले भूमि संबंधी दावों के विवादों का समाधान कराने के निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह



