किसान पाठशाला अभियान आज से

जौनपुर ,11 दिसंबर (हि.स.)। यूपी के जौनपुर में उप कृषि निदेशक ने बताया कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है। रबी अभियान के लिए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति के लिए 13 दिसम्बर 2025 से 29 दिसम्बर 2025 तक ग्राम पंचायत स्तरीय रबी गोष्ठी/किसान पाठशाला अभियान चलेगा।उप कृषि निदेशक हिमांशु पांडेय ने बताया कि अभियान का रोस्टर जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र द्वारा जारी कर संबंधित अधिकारियों को प्रभावी तरीके से कार्यक्रम करने के निर्देश दिए गये हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 625 ग्राम पंचायतों में दो दिवसीय पाठशाला आयोजित होगी, जिनमें कृषि वैज्ञानिक, कृषि एवं संबंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है, जो रोस्टर के अनुसार निर्धारित गांवों में दो दिनों तक कार्यक्रम करेगी, जो उन्नति तकनीकी एवं योजनाओं से जागरूक किया जाएगा ताकि किसान कम लागत में बेहतर उत्पादन प्राप्त कर अपनी समृद्धि करते हुए कृषि का सतत विकास कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव