फारबिसगंज ग्रामीण इलाकों में फार्मर आईडी कार्ड बनाने को लेकर शिविर आयोजित
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
अररिया, 07 जनवरी(हि.स.)।
किसानों को खेती से जुड़ी योजनाओं का लाभ आसानी से मिले इस को लेकर फारबिसगंज प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में फार्मर आईडी कार्ड बनाने का मुहिम का शुभारंभ मंगलवार को शुरू हुआ,जो बुधवार को भी जारी रहा। प्रखंड के रहिकपुर ठीलामोहन, हलहलिया, किरकिचिया, ठोलबज्जा, सैफगंज,अम्हारा,खैरखां आदि पंचायत में कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। हलहलिया पंचायत के रमैय, भागकोहलिया, मानिकपुर, बारा, बोकड़ा आदि में शिविर का आयोजन किया गया।
मौके पर कृषि समन्वयक प्रियंका कुमारी, राजस्व कर्मचारी अनिश कुमार,किसान सलाहकार मुरली मनोहर सुप्रिया कुमारी आदि ने जानकारी देते हुए बताया की किसानों के लिए अब खेती से जुड़ी योजनाओं का लाभ लेना और भी आसान होने वाला है।केंद्र सरकार ने एक नई पहल के तहत किसानों को एक यूनिक ‘फार्मर आईडी’ देने की योजना बनाई है, जो बिल्कुल एटीएम कार्ड की तरह काम करेगी।इस आईडी से किसानों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलने में आसानी होगी और बार-बार दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
फार्मर आईडी एक 11 अंकों की यूनिक पहचान संख्या होगी, जो आधार नंबर से जुड़ी होगी। फार्मर आईडी से योजनाओं में पारदर्शिता बढ़ेगी और जिन किसानों को अभी तक योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उनकी पहचान भी आसानी से हो सकेगी। फार्मर आईडी पाने के लिए राज्य सरकारें किसानों का डेटा इकट्ठा कर रही हैं। इसमें आधार कार्ड, खतौनी, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट की जानकारी शामिल होगी।
फार्मर आईडी के आने के बाद हर किसान की डिजिटल पहचान बनेगी, जिससे उसे हर योजना का सीधा और पारदर्शी लाभ मिल सकेगा। फार्मर आईडी के लिए 6 जनवरी से 9 जनवरी तक विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है।इस मौके पर कृषि समन्वयक प्रियंका कुमारी, किसान सलाहकार मुरली मनोहर, गायत्री देवी, राजस्व कर्मचारी अनिश कुमार, मनीष कुमार, भगवान चरण समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



