सिरसा: किसान संगठनों ने टोल प्लाजा व हाइवे अथोरिटी के खिलाफ खोला मोर्चा
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
सिरसा, 07 जनवरी (हि.स.)। किसान संगठनों ने टोल प्लाजा कंपनी व हाइवे अथोरिटी द्वारा बरती जा रही अनियमितताओं के खिलाफ बुधवार को सिरसा जिले के गांव चौटाला टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सहसयोजक राकेश फागोडिय़ा ने कहा कि टोल प्लाजा कंपनी न तो वाहन चालकों को कोई सुविधा उपलब्ध करवा रही है और न ही कर्मचारियों की सुविधा के लिए कोई कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि भारी अनियमिताएं बरतते हुए सभी वर्गों का जमकर आर्थिक व मानसिक शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर धरने प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। जब तक टोल प्लाजा सहित हाईवे अथोरिटी व प्रशासन मांगों को पूरा नहीं करेगी तब तक किसानों का आक्रोश थमने वाला नही है। मांगों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा कंपनी के अधिकारियों को मांगे पूरी करने के लिए पांच दिन का समय दिया गया है जबकि हाईवे अथोरिटी को 15 दिन तक समय दिया गया। ऐसे में यदि समयावधि में मांगे पूरी नहीं की गई तो जल्द ही बड़े स्तर पर आंदोलन चलाया जाएगा।
इस धरने को संयुक्त किसान संगठनो सहित जनवादी संगठनों के नेताओं और सदस्यों ने समर्थन दिया। किसान नेता गुरदीप सिंह खुडिया, हरविंद्र सिंह, जगजीत सिंह जग्गी ने कहा कि चाहे सरकारी विभाग हो अथवा निजी कंपनियां सभी किसानों का आर्थिक व मानसिंक शोषण करने में लगी हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को एक साथ मिलकर अपनी लड़ाई स्वयं ही लडऩी होगी। सरकारों की बेरूखी इस ओर साफ इशारा करती है कि किसानों को हर तरफ से शोषित कर दबाया जाए। लोगों की मांग है कि चौटाला,अबूबशहर, शेरगढ़ अलीकां, डबवाली, जोगेवाला सहित सभी टोल प्लाजो की लाइन तुरंत प्रभाव से आरंभ की जाएं। शेरगढ़ टोल प्लाजा पर गैर काूननी ढंग से रोड चल रही पार्किंग बंद की जाए, भारत माला सडक़ पर बने यू टर्न कटों को खोल कर आमजन को राहत दी जाए, सर्विस लेन से गुरजने वाले वाहनों को जो फास्ट टैग उठाए जाते हैं उन पर तत्काल रोक लगाई जाए और भारत माला के साथ। लगते सभी गांवों को टोल फ्री किया जाए। पंजाब की तर्ज पर टोल प्लाजा के सभी कर्मचारियों को 25 हजार रूपये प्रति माह वेतन दिया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma



