धान कटाई के मौसम में सड़कें बनीं खतरनाक, राष्ट्रीय राजमार्ग पर कादामाटी से बढ़ा हादसे का डर
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
पश्चिम मेदिनीपुर, 29 नवम्बर (हि.स.)। धान कटाई का मौसम शुरू होते ही खेतों से घर तक धान ले जाने का काम तेज हो गया है। इसी बीच नारायणगढ़, बेलदा, दांतन और आसपास के क्षेत्रों में खड़गपुर–बालेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग 16 तथा राज्य सड़कों पर खतरा बढ़ गया है। ट्रैक्टर और हार्वेस्टर के पहियों में जमी कादामाटी सड़क पर गिरने से रास्ते बेहद फिसलनभरे हो गए हैं।
प्रशासन की बार–बार चेतावनी के बावजूद कई किसान और वाहन मालिक सावधानी नहीं बरत रहे हैं। खेत से आने वाले ट्रैक्टरों के पहियों में लगी मिट्टी सड़क पर बिखर रही है, जिससे दोपहिया वाहन चालकों को खासा खतरा पैदा हो रहा है। बारिश के बाद कई बार बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं।
नारायणगढ़, मकरामपुर, दांतन और आंगुआ समेत कई इलाकों में बड़े–बड़े कादामाटी के ढेले सड़क पर पड़े देखे जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि थोड़ी-सी चूक से बड़ा हादसा हो सकता है। उनका आरोप है कि बार-बार जागरूक करने के बाद भी ट्रैक्टर मालिक, एजेंट और कई किसान सावधानी नहीं बरत रहे।
पथचालकों ने प्रशासन से इस समस्या के त्वरित समाधान की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द कदम नहीं उठाया गया तो दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ सकती है और जान–माल को गंभीर नुकसान का खतरा बना रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



