केशियाड़ी में वाहन लोडिंग के दौरान हादसा, एक व्यक्ति की मौत

केशियाड़ी, 10 जनवरी (हि.स.)।

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशियाड़ी प्रखंड अंतर्गत केशियाड़ी बाजार के समीप स्थित एक साल पत्ता गोदाम में शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे वाहन लोडिंग के दौरान हुए हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान मनोज कुमार पानिया (48) के रूप में हुई है। वह खड़िका माथानी क्षेत्र का निवासी था।

पुलिस व स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मनोज कुमार पानिया गोदाम में वाहन पर साल पत्ते लोड करने का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान असावधानीवश वह वाहन के ऊपर से नीचे गिर पड़े, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल केशियाड़ी ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही केशियाड़ी थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।

पुलिस के अनुसार, मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए शनिवार को शव को पोस्टमार्टम हेतु खड़गपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा जाएगा। मामले की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता