यमुनानगर:तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से युवक की मौत

यमुनानगर, 18 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर जिले के थाना सदर क्षेत्र में तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब शनिवार की रात युवक फैक्ट्री से काम खत्म कर घर लौट रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक सड़क पर गिर पड़ा और कार का पहिया उसके सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान विपिन कुमार (35) निवासी गांव खंडवा, थाना सदर यमुनानगर के रूप में हुई है। वह सुढैल स्थित लार्क इंजीनियरिंग फैक्ट्री में कार्यरत था। परिजनों के अनुसार विपिन देर रात अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से खंडवा मोड़ की ओर आ रहा था। इसी दौरान पीछे से आई मारुति ऑल्टो कार ने तेज गति में लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार चालक कुछ दूरी पर रुका, लेकिन मौके पर भीड़ इकट्ठा होते देख कार सहित फरार हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से घायल युवक को सिविल अस्पताल यमुनानगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाया गया और परिजनों को सूचित किया गया। मृतक के मामा सुभाष चंद, निवासी गांव हरनौल की शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि हादसे में मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। थाना सदर यमुनानगर के जांच अधिकारी बलविंद्र सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार चालक की तलाश जारी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार