जींद, 06 जनवरी (हि.स.)। साइबर थाना पुलिस ने एफसीआई से रिटायर्ड बुजुर्ग को कश्मीर में फर्जी खाता होने तथा विदेश से फंडिंग होने का भय दिखा कर 20 लाख रुपये ठगने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मंगलवार को जानकारी देते हुए हाउसिंग बोर्ड निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग टेकराम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह एफसीआई रिटार्यड है। गत 28 दिसंबर को उसके पास व्हाट्सअप पर कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को एटीएस डिपार्टमेंट कश्मीर से अधिकारी बताया। जिसने कहा कि आपके नाम से कश्मीर में फर्जी बैंक खाता है। जिसमें देश के खिलाफ आतंकवादियों के लिए करोडों रुपये की फंडिंग की गई है। आप के खिलाफ कश्मीर में मुकद्मा चल रहा है। बचने के लिए आपके खाते में जो पैसा है, उसे आरबीआई से वेरिफाई करवाना है। जिसके बद आपके पैसे को वापस भेज देंगें। जिसके बाद आरोपित द्वारा दिए गए खाते मे उसने दस लाख रूपए भेज दिए।
गत दो जनवरी को फिर से उसके पास कॉल आई और दस लाख रूपए जमा करवाने के लिए कहते हुए बैंक ऑफ महाराष्ट्रा खाता दिया। जिस पर दस लाख फिर से उस खाते में ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद उसे पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। साइबर थाना पुलिस ने टेकराम की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर थाना के जांच अधिकार धर्मबीर ने बताया कि शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा



