बीकानेर, 17 जनवरी (हि.स.)। बॉलीवुड जगत में धुरंधर फिल्म में ना तो कारवां की तलाश है गीत से धूम मचाने वाले गायक शहजाद खान का आज होटल ताज में सम्मान समारोह रखा गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन पूर्व मेयर व पूर्व न्यास अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एन डी रंगा ने की। विशिष्ट अतिथि सुनील दत्त नांगल, एन डी कादरी थे।
अतिथियाें ने कहा कि गायक शहजाद ने बीकानेर क्षेत्र का नाम संपूर्ण भारत में प्रसिद्ध किया है। उनके पिता शब्बीर का स्वागत हाजी मकसूद अहमद ने किया। शहजाद खान को साफा व शॉल ओढ़ाकर डॉक्टर मिर्जा हैदर बेग ने सम्मान किया।
इस अवसर पर अख्तर अली चुडीगर, के कुमार अहुजा, महबूब रंगरेज अफजल हुसैन, नासिर शहजाद तंवर, हसन अली गौरी, सादिक हुसैन, अजीज आजाद, खुर्शीद अहमद, हाजी नसीम अहमद, रशीद अहमद, एम रफीक कादरी, सिराजुद्दीन खोखर शोएब खान, अख्तर अली, इस्माइल खिलजी, शोएब भाई, साजिद पी एच सईद लोहार , योगेश कुमार, इमरान लोदी आदि ने माला पहनकर गायक शहजाद का स्वागत किया। शहजाद खान ने अपनी जादू भरी आवाज में फिल्म धुरंधर का गीत ना तो कारवां की तलाश है ना हमसफ़र की तलाश है सुनाकर माहौल को संगीत में बना दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव



