सीतापुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। महमूदाबाद में प्रसिद्ध संकटा देवी धाम में दर्शन के दौरान महिला के पर्स से मंगलसूत्र और नकदी चोरी करने की घटना में शामिल महिला चोर को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 28 नवंबर को कटरा बिसवां निवासी सुनीता पत्नी संजय के पर्स से सामान चोरी हुआ था, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कराया गया था।
बुधवार गश्त के दौरान कस्बा इंचार्ज दीपक राठौर की टीम ने भगवंतपुर रेवाली (थाना रामपुर कलां) निवासी आरती उर्फ पूजा पत्नी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी की 6,880 रुपए नकद बरामद हुए। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि तीन-चार महिलाओं का गैंग मिलकर अलग-अलग स्थानों पर चोरी कर जीविकोपार्जन करता है। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma



