सरकारी गाेदाम से चाेरी हुए 131 स्मार्टफाेन सहित कथित पत्रकार गिरफ्तार

फर्रुखाबाद 18 जनवरी (हि.स.)। कलेक्ट्रेट की गोदाम से चोरी हुए स्मार्ट फोन के मामले में पुलिस ने कथित पत्रकार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 131 स्मार्ट फोन बरामद किए हैं। यह फाेन एक याेजना के तहत अभ्यर्थियाें काे वितरित करने के लिए आये थे।

रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत अभ्यर्थियों को बांटने के लिए आए 802 स्मार्टफोन और 5 टेबलेट गोदाम से चोरी हो गए थे। कलेक्ट्रेट फतेहगढ़ के गोदाम में रखें स्मार्टफोन में से बड़ी संख्या में फोन गायब होने पर गोदाम मैनेजर ने 13 जनवरी को फतेहगढ़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। एएसपी कुमार

ने बताया कि जांच के आधार पर आज पुलिस ने कथित पत्रकार वीर प्रताप सिंह निवासी बिधूना औरैया, हाल निवासी शास्त्री नगर मोहम्मदाबाद के यहां छापा मारा। पुलिस ने वीर प्रताप के कब्जे से 131 स्मार्टफोन बरामद कर लिये हैं। इसके बाद वीर प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि वीर प्रताप को जेल भेजा जा रहा है। वीर कलेक्ट्रेट परिसर में नेटवर्किंग का कार्य करता था। उन्होंने कहा कि फतेहगढ़ कोतवाल रणविजय सिंह ने इतनी बड़ी चोरी का खुलासा किया है। वीर प्रताप किसी भी समाचार पत्र में पत्रकार नहीं है। वह अपने आप को स्वयंभू पत्रकार बताया करता था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar