फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी एवं शमिता शेट्टी ने किए महाकालेश्वर के दर्शन

उज्जैन , 11 जनवरी (हि.स.)। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी एवं शमिता शेट्टी ने मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित भगवान महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए और शयन आरती में शामिल हुई।

मंदिर पहुंचने पर शिल्पा और शमिता का श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक हिमांशु कारपेंटर ने स्वागत सत्कार किया। दोनों अभिनेत्रियों ने नंदी हॉल में बैठकर बाबा के दर्शन किये और महाकाल की आरती में शामिल हुईं। दोनों ने हाथ जोड़कर ओम नमः शिवाय और जय श्री महाकाल का उद्घोष भी किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल