इस साल की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत रविवार को

जोधपुर, 20 दिसम्बर (हि.स.)। इस साल की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 21 दिसंबर को रविवार के राजकीय अवकाश पर जोधपुर जिला न्याय क्षेत्र के अंतर्गत किया जाएगा। यह राष्ट्रीय लोक अदालत जोधपुर जिला मुख्यालय सहित अधीनस्थ समस्त तालुका विधिक सेवा समितियोंबिलाड़ा, बालेसर, ओसियां, पीपाड़, भोपालगढ़ एवं जोधपुर जिला मुख्यालय पर स्थित सभी न्यायालयों में आयोजित होगी।

राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य लंबित दीवानी एवं फौजदारी प्रकरणों, प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के साथ-साथ राजस्व प्रकरणों के निस्तारण हेतु सेवारत पीठासीन न्यायिक अधिकारी बैंच में न्यायिक अधिकारी के रूप में, संबंधित राजस्व अधिकारीगण सदस्य के रूप में तथा बैंच के दूसरे सदस्य के रूप में एक स्थानीय अधिवक्ता उपस्थित रहेंगे। इसी क्रम में जोधपुर जिला मुख्यालय पर तीन बैंचों का गठन किया गया है।

बैंच संख्या एक में अध्यक्ष के रूप में जिला एवं सेशन न्यायाधीश, जोधपुर जिला पूरण कुमार शर्मा, बैंच संख्या दो में अध्यक्ष के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला की सचिव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट करूणा शर्मा तथा बैंच संख्या तीन में अध्यक्ष के रूप में न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर जिला आदित्य उपस्थित रहेंगे। इन बैंचों में क्रमश: भानुप्रकाश दाधीच, रामप्रकाश प्रजापत एवं श्वेता अग्रवाल पैनल अधिवक्ता बैंच सदस्य के रूप में लोक अदालत के माध्यम से आपसी समझाइश एवं राजीनामे द्वारा अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश