मुंबई में वायू प्रदूषण स्त्रोत खोजें ,कदम चेयरमैन पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड

मुंबई,12 दिसंबर ( हि.स.) । महाराष्ट्र पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन सिद्धेश कदम ने आज मुंबई में कंटीन्यूअस एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशनों के इंस्पेक्शन टूर के दौरान कहा कि मुंबई में वायू प्रदूषण के स्त्रोत का पता लगाना ज़रूरी है, तभी हम इस समस्या को नियंत्रण कर सकते हैं।कदम ने आज ठाणे कोपरी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा करने के बाद यह बताया।

सिद्धेश कदम ने कल मुंबई के मलाड मालवणी इलाके में एपीजे अब्दुल कलाम पार्क में कंटीन्यूअस एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन का दौरा किया और देखा कि इस स्टेशन पर किए गए मेज़रमेंट के टेक्निकल पार्ट्स ठीक से कैलिब्रेट किए गए हैं या नहीं। आई आई टी एम मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन और महाराष्ट्र पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का कंटीन्यूअस एयर मेज़रमेंट सिस्टम मुंबई में काम कर रहा है। महाराष्ट्र पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड इस सिस्टम की टेक्निकल क्वालिटी को वेरिफ़ाई करने के लिए मुंबई के सभी स्टेशनों का सर्वे करेगा, यानी कैलिब्रेशन ठीक से किया गया है या नहीं। इस विज़िट के दौरान, सिद्धेश कदम ने यह राय दी कि एयर पॉल्यूशन के लिए ज़िम्मेदार वजहों पर एक सर्वे करना ज़रूरी है, यानी जिन इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स मॉडरेट या खतरनाक लेवल पर है, वहां कौन सी वजहें एयर पॉल्यूशन बढ़ाती हैं।

इस मौके पर, कदम ने बोरीवली नेशनल पार्क में कंटीन्यूअस एयर क्वालिटी मेज़रमेंट प्लांट स्टेशन का भी दौरा किया और महाराष्ट्र पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों और म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों को वहां एयर क्वालिटी को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

सिद्धेश कदम ने ठाणे शहर के कोपरी में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया। उन्होंने म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की इस खास कोशिश की तारीफ़ की कि इस सेंटर से सीवेज ट्रीटेड पानी तय लिमिट तक ही जाता है और इसमें मछलियां भी छोड़ी गई हैं। कदम ने यह राय दी कि म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन को 120 एमएलडी की कैपेसिटी बढ़ानी चाहिए और इस ट्रीटेड पानी को रीसायकल करने की दिशा में सर्कुलर इकॉनमी के ज़रिए कदम उठाने चाहिए।

उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से उपवन में कंटीन्यूअस एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सेंटर का दौरा करने और उस इलाके में एयर पॉल्यूशन के लिए ज़िम्मेदार वजहों को कंट्रोल करने की भी अपील की।

संबंधित म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन और महाराष्ट्र पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड मुंबई और बेशक एमएमआर एरिया में एयर पॉल्यूशन पर लगातार नज़र रखेंगे और तुरंत सुधार के उपाय भी किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा