बाजारों से रेलवे स्टेशन तक चला बुलडोजर, 60 से ज्यादा जगहों से हटे कब्जे 25 ट्रक सामान जब्त

जयपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम जयपुर ने शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए गुरुवार को सख्त अभियान चलाया। निगम आयुक्त डॉ गौरव सैनी के निर्देश पर सतर्कता शाखा की टीमों ने शहर के प्रमुख बाजारों, सड़कों और रेलवे स्टेशन क्षेत्रों में एक साथ कार्रवाई कर 60 से अधिक स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाए। कार्रवाई के दौरान कुल 25 ट्रक सामान जब्त किया गया और 38,500 रुपए का जुर्माना व कैरिज चार्ज वसूला गया।

उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में टीमों ने बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, गणगौरी बाजार, खजाने वालों का रास्ता, जौहरी बाजार, चांदपोल, बापू बाजार, सांगानेरी गेट, घाटगेट, गोविंद मार्ग, पिंक स्क्वायर मॉल क्षेत्र, सिटी सर्किल, खामिया, आगरा रोड और मीना पालड़ी सहित कई इलाकों में कार्रवाई की। यहां दुकानों के आगे, सड़क और फुटपाथ पर लगाए गए ठेले, तख्त और अस्थाई ढांचे हटाते हुए 12 ट्रक सामान जब्त किया गया और 10,500 रुपये का परिवहन शुल्क मौके पर ही वसूला गया।

रेलवे स्टेशन और ग्रीन बेल्ट पर बुलडोजर

इसी दिन उपायुक्त सतर्कता अजय शर्मा के नेतृत्व में खातीपुरा रेलवे स्टेशन ग्रीन बेल्ट और स्टेशन के आसपास किए गए अतिक्रमण पर भी सख्त कार्रवाई की गई। जेसीबी की मदद से अस्थाई छपरों और ठेलों को हटाया गया। साथ ही सिरसी रोड बजरी मंडी क्षेत्र में भी अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान 13 ठेले/केर्रे जब्त कर निगम गोदाम भिजवाए गए और 28,000 रुपये का कैरिज चार्ज वसूला गया।

दोबारा कब्जा किया तो होगी कड़ी कार्रवाई

कार्रवाई के दौरान दुकानदारों और ठेला संचालकों को मौके पर ही समझाइश देते हुए भविष्य में अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गई। नगर निगम ने साफ किया है कि सड़क, फुटपाथ, बरामदे और ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोबारा अतिक्रमण मिलने पर भारी चालान और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम आयुक्त डॉ गौरव सैनी ने आमजन और व्यापारियों से अपील की है कि वे शहर को व्यवस्थित रखने और यातायात सुचारू बनाए रखने में सहयोग करें और सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण न करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश