नए वर्ष पर फायर ब्रिगेड अलर्ट, सुरक्षा के दिशानिर्देश जारी
- Admin Admin
- Dec 29, 2025
मुंबई, 29 दिसंबर (हि.स.)। मनपा चुनाव की बढ़ती सरगर्मियों के बीच नए साल के स्वागत की जोरदार तैयारियां भी शुरु हो गई हैं। महानगर में आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों में कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए मुंबई मनपा ने अग्नि सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं. मुंबई फायर ब्रिगेड को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
पुराने साल को अलविदा कहने और नए साल के स्वागत के लिए होटलों, पब, बार, आवासीय परिसरों, इमारतों और समुद्र तटों पर बड़ी संख्या में भीड़ जुटती है। मुंबई फायर ब्रिगेड ने कार्यक्रम आयोजकों, आस्थापना संचालकों और लोगों के लिए गाइड लाइन जारी की है। अतिरिक्त मनपा आयुक्त अश्विनी जोशी ने अपील की है कि नववर्ष का उत्साह मनाते समय पूरी तरह सजग और सतर्क रहें और कोई लापरवाही न बरतें।
महाराष्ट्र अग्नि प्रतिबंधक व जीवन संरक्षण उपाय अधिनियम-2006 के तहत अग्नि सुरक्षा उपायों का पालन करना अनिवार्य किया गया है। सभी सार्वजनिक स्थलों पर अग्नि सुरक्षा उपकरण जैसे अलार्म, अग्निशामक यंत्र, स्प्रिंकलर और राइज़र को कार्यशील अवस्था में रखना अनिवार्य किया गया है। सुरक्षित निकास मार्ग पूरी तरह खुले रखने, दिशासूचक बोर्ड लगाने और रसोईघर की गैस व विद्युत व्यवस्था की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। अतिरिक्त एलपीजी भंडारण, क्षमता से अधिक लोगों के प्रवेश और पटाखों, आतिशबाजी, फायर गेम, धूम्रपान और हुक्का पर कड़ा प्रतिबंध लगाया गया है। सजावट के लिए ज्वलनशील सामग्री के अत्यधिक उपयोग से बचने और अग्निरोधक सामग्री के इस्तेमाल पर जोर दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार



