न्यू टाउन : बहुमंजिली इमारत में आग लगने से अफरा-तफरी
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
कोलकाता, 08 जनवरी (हि.स.)।कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में गुरुवार सुबह एक बहुमंजिली इमारत में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार सुबह करीब सात बजे न्यू टाउन के थाकदारी इलाके स्थित एक बहुमंजिली इमारत में आग लगी। जानकारी के अनुसार, इमारत के भीतर स्थित एक कार्यालय में सबसे पहले आग की लपटें देखी गईं।
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग को सूचित किया गया। खबर पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और युद्धस्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। इमारत में कई निजी कंपनियों के कार्यालय हैं, इसलिए कार्यालय समय शुरू होने से पहले ही आग को नियंत्रित करना दमकल कर्मियों के लिए बड़ी चुनौती बन गयी।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, आग लगने की घटना में इमारत के भीतर किसी के फंसे होने की खबर नहीं है। दमकल विभाग की तत्परता से स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश जारी है, जिससे किसी बड़े हादसे को टाला जा सके।
आग लगने के कारणों को लेकर दमकल विभाग ने शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि विस्तृत जांच के बाद ही आग लगने के सही कारणों का पता चल सकेगा।
उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले बुधवार शाम को आनंदपुर के नोनाडांगा स्थित मातंगिनी कॉलोनी की झुग्गी बस्ती में भी भीषण आग लगी थी, जिसमें कई घर जलकर पूरी तरह राख हो गए थे। इस घटना के बाद शहर में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



