हिमाचल : अर्की बाजार में भीषण आग, आठ साल की बच्ची की मौत, कई लोग लापता

शिमला, 12 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के सोलन ज़िले के अर्की उपमंडल में पुराने बस स्टैंड क्षेत्र में सोमवार तड़के भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई है। यूको बैंक के पास स्थित बाजार इलाके में अलसुबह करीब तीन बजे लगी आग में आठ साल की एक मासूम बच्ची की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में कई दुकानें और आसपास के भवन भी जलकर खाक हो गईं। प्रशासन को आशंका है कि कुछ लोग अब भी मलबे में फंसे हो सकते हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। घटना के समय अधिकतर लोग गहरी नींद में थे। अचानक आग की लपटें उठती देख इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया।

आग की गंभीरता को देखते हुए राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी बुलाया गया है। मलबा हटाने का काम लगातार जारी है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि कोई और व्यक्ति फंसा तो नहीं है। शुरुआती जानकारी के अनुसार 2 महिलाओं, 2 पुरुषों और 4 बच्चों सहित कुल 8 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।

इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि यह घटना बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि अग्निकांड में एक बच्ची की मौत की पुष्टि हो चुकी है। साथ ही कुछ लोगों के लापता होने की सूचना मिली है। इनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एसपी ने बताया कि आग लगने के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। लेकिन शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि आग रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच लगी और देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। विधायक ने बताया कि कई दुकानों और भवनों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता लापता लोगों को सुरक्षित खोजने की है और इसके लिए प्रशासन पूरी ताकत से राहत व बचाव कार्य में जुटा हुआ है। संजय अवस्थी ने भरोसा दिलाया कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी और नुकसान का आकलन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अर्की बाजार में लगी इस आग से स्थानीय व्यापारियों को भी भारी नुकसान हुआ है। कई दुकानों में रखा सामान पूरी तरह जल गया है। सुबह होते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।

इस हादसे पर भारतीय जनता पार्टी ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और सांसद सुरेश कश्यप ने घटना को बेहद पीड़ादायक बताया। उन्होंने मृत बच्ची के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और प्रशासन से मांग की कि लापता लोगों की तलाश तेज़ की जाए तथा प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत और आर्थिक सहायता दी जाए। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और सांसद अनुराग ठाकुर ने भी इस घटना पर दुख जताया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा