हमीरपुर में टिंबर हाउस की ऊपरी मंजिल में आग, लाखों का नुकसान

हमीरपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। जिला हमीरपुर में गुरुवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शहर के मृदुल चौक के पास स्थित एक टिंबर हाउस की ऊपरी मंजिल में अचानक आग लग गई। आग की इस घटना में कमरे के भीतर रखा लाखों रुपये का सामान और हजारों रुपये की नकदी जलकर पूरी तरह राख हो गई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि प्रशासन की ओर से मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार यह घटना गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे हुई। अचानक मकान की ऊपरी मंजिल से धुआं उठता दिखाई दिया और कुछ ही देर में आग की ऊंची लपटें छत से बाहर निकलने लगीं। आग को देखते ही आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत दमकल विभाग को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम फायर ब्रिगेड वाहनों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाने का काम शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि आग नीचे स्थित टिंबर हाउस और लकड़ी के आरे तक नहीं पहुंची। यदि आग नीचे फैल जाती तो नुकसान कहीं ज्यादा हो सकता था। समय रहते आग पर नियंत्रण पा लेने से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

जानकारी अनुसार जिस कमरे में आग लगी, वहां कुछ लोग किराए पर रहते थे। घटना के समय सभी किरायेदार अपने-अपने काम पर बाहर गए हुए थे। उनके जाने के कुछ समय बाद ही कमरे से आग की लपटें उठने लगीं। यह मकान वार्ड नंबर सात निवासी राकेश कुमार का है। कमरे के अंदर आरे से जुड़ा सामान, पंखे, बिजली के उपकरण, घरेलू सामान और नकदी रखी हुई थी। आग की चपेट में आने से छत सहित पूरा कमरा जलकर पूरी तरह राख हो गया।

इस आगजनी की घटना से परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। परिवार के सदस्य विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें दोपहर करीब 12:30 बजे आग लगने की सूचना मिली। उनके अनुसार इस घटना में करीब ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते स्थानीय लोग और दमकल विभाग मौके पर नहीं पहुंचते, तो आग और विकराल रूप ले सकती थी। उन्होंने आग बुझाने में सहयोग करने वाले लोगों और दमकल कर्मियों का आभार जताया।

वहीं, हमीरपुर के उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि डीसी कार्यालय के साथ लगते लकड़ी के आरे की ऊपरी मंजिल में आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल विभाग को तुरंत मौके पर भेजा गया और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन करने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा जाएगा और रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित परिवार को सरकारी नियमों के अनुसार राहत दी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा