ललमटिया खदान में अपराधियों ने की फायरिंग, मशीनों में लगाई आग
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
गोड्डा, 27 दिसंबर (हि.स.)। जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ईसीएल की राजमहल परियोजना में अपराधियों का दुस्साहस थमने का नाम नहीं ले रहा है। ठेका संचालित कंपनी अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के लालघुटवा–लोहंडिया के बीच स्थित डंपिंग एरिया में शनिवार को दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग कर खनन कार्य को बाधित करने और मशीनों को आग के हवाले करने का प्रयास किया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो हथियारबंद अपराधी अचानक डंपिंग एरिया में पहुंचे और वहां मौजूद डोजर ऑपरेटर को गाली-गलौज करते हुए भागने को कहा। इसके बाद अपराधियों ने डोजर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया। इसी दौरान एक अपराधी ने पास खड़े दूसरे डोजर की ओर फायरिंग कर दी। गोली डोजर के केबिन में जा फंसी, जिससे मौके पर काम कर रहे कर्मियों में दहशत फैल गई और सभी जान बचाकर गार्ड रूम की ओर भागे।सूचना मिलते ही महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आज़ाद, ललमटिया थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह और बोआरीजोर थाना प्रभारी आशीष यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मौके से पेट्रोल की बोतल, माचिस और डोजर के केबिन में फंसी गोली बरामद की है।एसडीपीओ चंद्रशेखर आज़ाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से डंपिंग एरिया में घुसकर फायरिंग और आगजनी का प्रयास किया गया है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।घटना को लेकर साइड सुपरवाइजर मुरलीधर, डोजर ऑपरेटर मुनचुन कुमार और गार्ड खुर्शीद अंसारी ने बताया कि ब्लास्टिंग के दौरान डोजर साइड में खड़ा था और वे आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी दो अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे, गाली-गलौज की और हथियार निकालकर दो राउंड फायरिंग कर दी। एक गोली वाहन के शीशे में लगी, जिससे शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद डोजर में आग लगा दी गई, हालांकि आग मामूली होने के कारण जल्द बुझा ली गई।उल्लेखनीय है कि खनन क्षेत्र में इस तरह की आपराधिक घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। इसी वर्ष मई माह में तालझारी साइड स्थित एएमपीएल पैच पर हथियारबंद अपराधियों ने दर्जनों राउंड फायरिंग की थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत कुमार



