एनसीआर : केंद्रीय चिकित्सालय में पहली बार सफल कीमोथेरेपी
- Admin Admin
- Jan 11, 2026
प्रयागराज, 11 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय चिकित्सालय, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में रविवार को कैंसर पीड़ित 74 वर्षीय महिला की कीमोथेरेपी सफलतापूर्वक सम्पन्न कराई गई। मरीज को एडवांस्ड कार्सिनोमा गॉलब्लैडर से पीड़ित पाया गया था। यह उपलब्धि उत्तर मध्य रेलवे केंद्रीय चिकित्सालय के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है,।
यह जानकारी रविवार काे वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने देते हुए बताया कि यह पहली बार है, जब चिकित्सालय परिसर में ही कीमोथेरेपी की सुविधा प्रदान की गई। इससे पूर्व रेलवे चिकित्सालय के लाभार्थियों को कीमोथेरेपी हेतु अन्य अस्पतालों में रेफर किया जाता था।
उन्होंने बताया कि उक्त कीमोथेरेपी प्रक्रिया कैंटोनमेंट बोर्ड, प्रयागराज की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. वैशाली सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. वी.के. पांडे एवं डॉ. एस.के. पांडेय की देखरेख में केंद्रीय चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे के चिकित्सा निदेशक डॉ. एस.के. हांडू के मार्गदर्शन में तथा डॉ. अनुराग यादव एवं डॉ. संजय कुमार की उपस्थिति में विशेषज्ञ चिकित्सकीय निगरानी में हुई।
पीआरओ ने बताया कि चिकित्सकों की समन्वित टीम द्वारा की गई इस जटिल चिकित्सा प्रक्रिया के उपरांत कीमोथेरेपी पूर्णतः सफल रही। वर्तमान में मरीज की स्थिति स्थिर एवं संतोषजनक है। आगे के उपचार एवं नियमित फॉलो-अप हेतु आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया है। रेलवे चिकित्सालय में इस महंगी एवं जटिल चिकित्सा सुविधा के प्रारम्भ होने से न केवल रेलवे राजस्व की बचत होगी, बल्कि रेल कर्मियों एवं उनके परिवारजनों को भी यह सुविधा अब सहज, सुलभ एवं समयबद्ध रूप से उपलब्ध हो सकेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र



