अखंड ज्योति अस्पताल मस्तीचक में हुआ पहला सफल कॉर्निया ट्रांसप्लांट

सारण, 12 जनवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय से दूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल, मस्तीचक ने नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में एक सफलता हासिल की है। अस्पताल में पहली बार एक मरीज का सफलतापूर्वक कॉर्निया ट्रांसप्लांट किया गया है। यह जटिल ऑपरेशन आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पूरी तरह निःशुल्क संपन्न हुआ, जिससे अस्पताल ने पूर्वी भारत में नेत्र सेवाओं की एक नई मिसाल पेश की है।

अखंड ज्योति अस्पताल के अनुसार सारण जिले के गौरा थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव निवासी अजय कुमार महतो गुजरात की एक निजी लोहा कंपनी में कार्यरत थे। बीते 22 दिसंबर को कार्यस्थल पर एक पंखे से उनकी बाईं आंख में गंभीर चोट लग गई थी। गुजरात और फिर बिहार के मढ़ौरा व छपरा में इलाज के बावजूद उनकी आंखों की स्थिति बिगड़ती चली गई। अंततः ग्रामीणों की सलाह पर 9 जनवरी को उन्हें मस्तीचक स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डॉक्टरों की विशेष टीम ने मरीज की गंभीरता को देखते हुए डॉ उज्ज्वल प्रसाद झा के नेतृत्व में विशेषज्ञों की एक टीम गठित की गई। 11 जनवरी को चिकित्सकों ने सफलतापूर्वक कॉर्निया का प्रत्यारोपण किया।

ऑपरेशन सफल होने के बाद डॉ उज्ज्वल प्रसाद झा ने बताया कि कॉर्निया ट्रांसप्लांट एक चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया है। उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में लगभग 250 मरीज इस प्रक्रिया के लिए प्रतीक्षा सूची में हैं। जैसे-जैसे कॉर्निया उपलब्ध होंगे, प्राथमिकता के आधार पर अन्य जरूरतमंदों का भी ऑपरेशन किया जाएगा। संस्थान के निदेशक मृत्युंजय तिवारी के नेतृत्व में यह अस्पताल अब ग्रामीण इलाकों में भी विश्वस्तरीय और उन्नत चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने में सक्षम हो गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार