ऋषि पाल हत्याकांड में पांच आरोपित गिरफ्तार

बागपत, 23 दिसंबर (हि.स.)। बागपत कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर गांव में 13 दिसंबर को हुए ऋषिपाल हत्याकांड में कोतवाली पुलिस ने पांच अभियुक्ताें को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तमंचा-कारतूस बरामद किए गए हैं। हत्या का कारण प्रधानी के चुनाव को लेकर था। जिसमें ऋषि पाल के पुत्र ने पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

बागपत जिले के बिहारीपुर गांव में 13 दिसंबर को दिन निकलते ही ऋषिपाल की उस समय हत्या कर दी गई थी जब सुबह सवेरे वह अपनी दुकान खोल रहा था। हत्या के बाद एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली थी और चार टीमों का गठन कर आरोपियों की घर पकड़ के लिए लगाया था। ऋषिपाल के पुत्र शुभम ने गांव के ही 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए पांच अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त देवप्रिय पुत्र ब्रह्म सिंह निवासी ग्राम बिहारीपुर थाना कोतवाली बागपत ने बताया कि वह ग्राम का वर्तमान प्रधान है। आगामी प्रधानी चुनाव में ऋषिपाल द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध अमित को समर्थन दिए जाने की जानकारी होने पर अभियुक्त को चुनाव हारने का भय हुआ, इसी कारण अभियुक्त ने अपने साथियों आजाद, प्रियव्रत, ओमवीर, दिनेश व आर्यमित्र उर्फ थम्बू के साथ मिलकर ऋषिपाल की हत्या की योजना बनाई।

योजना के अनुसार 13 दिसंबर को प्रातः ऋषिपाल के दुकान खोलते समय अभियुक्त व दिनेश तमंचों के साथ मौके पर पहुंचे। दिनेश ने तमंचे से ऋषिपाल की पीठ में गोली मारी, तत्पश्चात अभियुक्त ने भी एक फायर किया। फायर की आवाज सुनकर लोगों के आने पर अभियुक्तगण मौके से फरार हो गए तथा हथियार खेत में फेंक दिए। जहां से पुलिस ने उन्हें बरामद कर लिया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी