मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में पांच गिरफ्तार

जलपाईगुड़ी, 11 जनवरी (हि.स)। जिले में मादक पदार्थ तस्करी की एक बड़ी कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने शनिवार रात को जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के सामने अचानक छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में तीन महिलाएं और दो नाबालिग शामिल हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों के पास से करीब सौ ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है। मादक पदार्थों की आपूर्ति से पहले ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।

जलपाईगुड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शौभनिक मुखोपाध्याय ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में दो इस्लामपुर के निवासी है, जबकि तीन स्थानीय बताए जा रहे है। कोतवाली थाने की पुलिस के अनुसार, रविवार को सभी आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार