सिरसा, 05 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने सालमखेड़ा हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है। डीएसपी कालांवाली संदीप धनखड़ ने सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान इसका खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने रंजिशन घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की जसदीप सिंह निवासी सालमखेड़ा, हरप्रीत सिंह निवासी गांव डबवाली, गगनदीप सिंह पुत्र नेहरू सिंह निवासी सालमखेड़ा, सुखविंदर निवासी सालमखेड़ा व हरप्रीत सिंह निवासी चकेरियां जिला सिरसा के रूप में हुई है, जबकि पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
डीएसपी संदीप धनखड़ ने बताया कि हरमेल सिंह पुत्र रामकृष्ण ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई की २८ दिसम्बर की रात को उसे सूचना मिली कि उसके भाई गुरमेल सिंह का सालमखेड़ा में कुछ युवकों के साथ झगड़ा हो गया है। सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचा तो उसे पता चला कि पुलिस ने उसके भाई को ओढां अस्पताल में भर्ती कराया है। हालात गंभीर होने पर उसे सिरसा रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसके भाई गुरमेल की मौत हो गई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल के निरीक्षण, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण व गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक से उनका पूर्व में विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते उन्होंने एक राय होकर युवक को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और मौका पाकर हत्या को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हत्या में प्रयुक्त हथियार/साधन की बरामदगी व अन्य संभावित संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma



