भाटपाड़ा के निमबागान इलाके में फायरिंग

उत्तर 24 परगना, 04 जनवरी (हि. स.)। जिले भाटपाड़ा में नगरपालिका के वार्ड नंबर छह के निमबागान इलाके में रविवार को गोलीबारी की घटना सामने आई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, इलाके में लगातार चार राउंड फायरिंग की आवाज सुनी गई।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली किसने और क्यों चलाई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह घटना इलाके पर कब्जे की लड़ाई से जुड़ी हो सकती है, हालांकि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इसके पीछे कोई अन्य कारण तो नहीं है।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है। एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय