चंडीगढ़ एक्सप्रेस, अमरनाथ, पाटलीपुत्र, गंगा सतलुज एक्सप्रेस की कोहरे ने धीमी की रफ्तार

मुरादाबाद, 12 दिसम्बर (हि.स.)। कोहरे का असर मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों पर पड़ना शुरू हो गया है। इस कोहरे ने ट्रेनों को समय की पटरी से उतार दिया हैं, जिस कारण सामान्य ट्रेनें तीन से चार घंटे, स्पेशल रेल गाड़ियां 4 से 6 घंटे विलम्ब से चल रही है। शुक्रवार को डिब्रूगढ़ आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस, चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस, पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, गंगा सतलुज एक्सप्रेस देरी से पहुंची।

शुक्रवार को 05903 डिब्रूगढ़ अनन्या स्पेशल एक्सप्रेस मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर 8 घंटे 5 मिनट की देरी से पहुंची। 15011 चंडीगढ लखनऊ एक्सप्रेस दो घंटे लेट और 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस साढ़े 4 घंटे विलम्ब से मुरादाबाद पहुंची। वहीं पाटलीपुत्र एक्सप्रेस और गंगा सतलुज एक्सप्रेस लगभग ढाई से तीन घंटे लेट रही।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि कोहरा व अन्य रेल मंडल में ब्लॉक होने के कारण ट्रेनें लेट हो रही हैं, 80 प्रतिशत ट्रेनें समय से चल रही हैं। 30 प्रतिशत ट्रेनों की रफ्तार पर काेहरे का फर्क पड़ रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल