गोवा घटना के बाद गुरुग्राम के क्लब, बार व रेस्तराओं पर पुलिस हुई सख्त
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
-देर रात तक खुलने वाले क्लब, बार, रेस्तराओं की जांच की गई शुरू
-सभी पुलिस थाना प्रभारियों को डीसीपी मुख्यालय ने निरीक्षण के दिए निर्देश
गुरुग्राम, 10 दिसंबर (हि.स.)। गोवा के क्लब में आगजनी की घटना और 25 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद गुरुग्राम के क्लब, बार व रेस्तराओं पर पुलिस सख्त हो गई है। सभी स्थानों पर सुरक्षा व आपातकाल स्थिति में बचाव को लेकर पुलिस ने डीसीपी मुख्यालयों के आदेश पर जांच शुरू कर दी गई है।
डीसीपी मुख्यालय अर्पित जैन की ओर से सभी पुलिस थाना प्रभारियों को सभी बार, क्लब व रेस्तराओं में सख्ती से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें प्रवेश व बाहर निकलने के रास्तों की चौड़ाई, आगजनी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम समेत तमाम इंतजामों की जांच की जाए। गुरुग्राम के 36 पुलिस थाना क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा प्रबंध लागू किए गए हैं। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा की ओर से दिए गए आदेशों को तुरंत प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है। सभी क्लब, बार, रेस्तराओं की जांच में अगर नियमों में कमी पायी जाती है, तो पुलिस संबंधित संस्थान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी करेगी। सुरक्षा मानकों में किसी प्रकार की ढील स्वीकार्य नहीं होगी।बार, क्लब, रेस्तराओं में सुरक्षा के साथ पुलिस नये साल के जश्न पर सुरक्षा को लेकर भी सतर्क हो गई है। नये साल पर गुरुग्राम में हर होटल, बार, क्लब, रेस्तरां में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसलिए यहां सुरक्षा व्यवस्था भी पुलिस के लिए चुनौती रहती है। इस बार नये साल के जश्न पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए 3000 पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी। शहर के सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ ज्यादा होटल, बार व रेस्तराओं वाले क्षेत्रों में पुलिस तैनात रहेगी। पुलिस की ओर से नये साल को लेकर कहा गया है कि नए साल का स्वागत करें, लेकिन हुड़दंग नहीं होना चाहिए। नशा करके वाहन नहीं चलाने की भी सलाह दी गई है, ताकि सड़क दुर्घटनाएं ना हों।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



