फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आगाज

उत्तरकाशी, 27 नवंबर (हि.स.)। पर्वतारोहण स्व. सविता कंसवाल व स्व. नौमी रावत चतुर्थ फुटबॉल टूर्नामेंट का गुरुवार को शुरू हुए।नगरपालिका बाड़ाहाट अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान, पालिकाध्यक्ष चिन्यालीसौड़ मनोज कोहली, सुमन बडोनी ने शुभारंभ किया है।

7 ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला मैच नाकुरी एफसी व खेलो इंडिया की टीम के मध्य शून्य शून्य से बराबर पर रहा। दूसरा मैच में पहले आई सी इलेवन ने सेल्फ गोल करके एलडीसी क्लब को एक गोल से बढ़त दिला दी। मैच के दुसरे हाफ में आई सी इलेवन के स्ट्राइकर स्वयम कलूड़ा ने गोल करके मैच 1- 1 से बराबरी पर समाप्त हुआ।

तीसरा मैच बरसाली एफ सी व उत्तरकाशी स्ट्राइकर्स के मध्य खेला गया, जिसमे मैच के दुसरे हाफ में बरसाली एफसी के कार्तिक बिष्ट ने अपनी टीम की और से एक मात्र गोल कर अपनी टीम को 1-0 से विजय दिलाई। लीग आधारित टूर्नामेंट में कुल 8 टीम प्रतिभाग कर रही है। विजेता टीम को 25000 नगद के साथ ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 15000 नगद के साथ ट्रॉफी दिया जायेगा। तीनो मैच में रेफरी अमित पंवार, जसपाल, शशांक, खुशपाल ने अपनी भूमिका निभाई।

इस अवसर पर फुटबॉल कमिटी के जसपाल चौहान, शैलेन्द्र सिंह मटूड़ा, महावीर चौहान, अरुण बिष्ट, ऋतिक, ऋतुज, प्रेम सिंह पंवार, गंगा सिंह राणा, सोबन पाल, तुसार गुसांईं, अर्जुन राणावत, मनीष पंवार, शादाब, आयुष सहित सभी सदस्य साथ रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल